धनबाद

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया !जनता दरबार में आए एक शिकायतकर्ता ने बलियापुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीश में 15वें वित्त आयोग मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, यात्री शेड,तथा बकरी शेड समेत अन्य योजनाओं में अनियमितता बरतने और सरकारी राशि की बंदरबांट की शिकायत उपायुक्त से की। उपायुक्त ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Related posts

बेरमो से हीरा लाल हो सकते हैं झामुमो प्रत्याशी !

admin

धनबाद : एगारकुंड प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक संपन्न

admin

ईसीएल के निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजर आलम ने ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त कार्यभार संभाला

admin

Leave a Comment