झारखण्ड धनबाद

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत और समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया!जनता दरबार में बलियापुर से आई गंगा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान करवाने के संदर्भ में उपायुक्त को आवेदन सौंपा। उन्होंने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और उनके पास सिर्फ एक मिट्टी का कच्चा मकान है। वह भी आने वाले बरसात के मौसम में टूट सकता है। इस मामले को उपायुक्त ने डीआरडीए को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु अग्रसारित किया।झरिया प्रखंड के जोरापोखर से आई संगीता कुमारी ने एकल महिला पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया की सरकार आपके द्वार शिविर में उन्होंने एकल पेंशन योजना के तहत आवेदन दिया था। परंतु अब तक उनकी पेंशन योजना को स्वीकृति नहीं मिली है। उपायुक्त ने इस मामले को झरिया जिलाधिकारी हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए!उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Related posts

Jharkhand Election 2024: एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया

admin

हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

admin

डॉ वर्गीज कुरियन का 102वाँ जयंती को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया

admin

Leave a Comment