बोकारो (ख़बर आजतक) : जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर गुरुवार को सेक्टर-4 लक्ष्मी मार्केट स्थित मयूर मेडिकल ऒर भोजपुरिया समाज झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष देव मुनि राय के सौजन्य से सेक्टर 12 सी चौधरी चरण सिंह मोड़ पर दान एवं दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक बीरंची नारायण ने दीप प्रज्वलित कर किया।

पूजा समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि अगले दिन खीर वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि सभी प्रसाद ग्रहण करने अवश्य आएं।
इस अवसर पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार के साथ गुड्डू लाल, मनोज कुमार, सुखदेव यादव, विपुल यादव, भरत सिंह, एस.एन. सिंह, राजाराम सिंह, हीरालाल सिंह, रामदयाल यादव, सुरेंद्र यादव, सूबेदार सिंह, लक्ष्मण, सुदामा यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।