झारखण्ड राँची

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न

जमशेदपुर (ख़बर आजतक) : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल-सह-कुलाधिपति संतोष गंगवार ने छात्राओं को उपाधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा समाज की वास्तविक प्रगति का आधार है और झारखंड की प्रतिभाशाली बेटियाँ विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की अग्रणी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि इसकी पूर्व छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सहित केंद्र की कई पहलें नारी-सशक्तिकरण को गति दे रही हैं। राज्यपाल ने छात्राओं को अनुशासन, नैतिक मूल्यों और निरंतर सीखने की सलाह देते हुए कहा कि दीक्षांत एक नई जीवन-यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित कक्षाओं और समयबद्ध परीक्षाओं को सुनिश्चित करना अपनी प्राथमिकता बताते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

बिना सूचना के इकाई भूखण्ड का जीयाडा (बोकारो ) के अधिकारियों ने किया निरस्त निरस्ती आदेश किसी दूसरे के नाम जारी

admin

GGSESTC के 10 छात्रों का चेन्नई की राम फाईनेंस लिमिटेड में कैंपस सलेक्शन….

admin

राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने किया एक्सपो उत्सव 2023 का शुभारंभ

admin

Leave a Comment