झारखण्ड बोकारो

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी मंडल 3250 के सत्र 23-24 के रोटरी गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया ने संपूर्ण मंडल के सेवा कार्यों का मूल्यांकन कर मंडल के क्लब और रोटरी सदस्यों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया ।रविवार को जमशेदपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन का अवार्ड चास की अध्यक्ष पूजा बैद को मिला ।

इसके साथ ही क्लब को विभिन्न श्रेणियां में कुल छह पुरस्कार मिले। अध्यक्ष पूजा बैद ने अपने साथी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ तालिया की घोष के मध्य इन पुरस्कारों और सम्मान को ग्रहण किया। गौरतलब है कि मंडल 3250 की विभिन्न रोटरी क्लबों को विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों को पूर्ण करने पर सत्र के अंत में उनके सेवा कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें सम्मानित किया जाता है। रोटरी मंडल 3250 के सत्र 3250 के गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया ने मानवीय सेवा कार्यों के लिए रोटरी क्लब चास की भूरि भूरि प्रशंसा की।
अध्यक्ष पूजा बैद, सचिव डिंपल कौर, कोषाध्यक्ष बिनोद चोपड़ा, सहित नरेंद्र सिंह, मुकेश अग्रवाल, मंजीत सिंह,रितु अग्रवाल,माधुरी सिंह,संजय बैद आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो में जागरुकतापरक गतिविधियों के साथ अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया

admin

राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

admin

पेटरवार : ओला वृष्टि से किसानों का हुआ काफी नुकसान

admin

Leave a Comment