अपराध झारखण्ड

जमशेदपुर में झामुमो नेता समेत दो लोगो पर अपराधियों ने की बमबारी

जमशेदपुर (ख़बर आजतक) : आदित्यपुर में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एमटीसी मॉल के पीछे बमबारी की है. ओस घटना में कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर हमलावरों ने बोतल बम से हमला कर दिया गया. इस घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये.

विज्ञापन

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अजय को टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अजय और बाबू दास एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बात कर रहे थे. इस दौरान लगभग चार की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और बोतल बम फेंक कर पैदल ही फरार हो गये. हालांकि अभी तक घटना को अंजाम देने के पीछे का मकसद का पता नहीं चला सका है.

घटनास्थल पर पहुंच एसडीपीओ ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने टावर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है.

Related posts

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

जैन साध्वियों ने महिलाओं को बताए घर संवारने के गुर

admin

गोमिया : चतरोचट्टी पुलिस ने ठगी के आरोप में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

admin

Leave a Comment