निरसा

जमीन कब्जा और पेड़ों की कटाई को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड नंबर 7 कुशडंगाल के ग्रामीणों द्वारा एक प्रेस वार्ता रखी गई

रिपोर्ट :- सरबजीत सिंह

चिरकुंडा(खबर आज तक):- चिरकुंडा नगर परिषद के कुशडंगाल वार्ड नंबर 7 के ग्रामीणों द्वारा और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला मुख्य सचिव रंजीत कुमार रवानी के द्वारा एक प्रेस वार्ता रखी गई ! प्रेस वार्ता में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 7 में भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अनगिनत पेड़ों की कटाई कर ग़ैराबाद खाते की जमीन को कब्जा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस जमीन को कब्जा किया जा रहा हैं वहाँ बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर उन्हें या तो मिट्टी में दबा दिया गया है या अधिक से अधिक पेड़ो को जला दिया गया हैं भू माफियाओं द्वारा क्षेत्र में हरियाली को नष्ट किया गया हैं ! वहीं ग्रामीणों ने उपायुक्त धनबाद को एस बारे में संयुक्त रूप से आवेदन दिया हैं कि भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है उस जमीन की अपने स्तर से निष्पक्ष जांच की जाए और ऐसे जमीन के कारोबारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है ! इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहाँ के पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो हम लोग मुख्यमंत्री तक जाने को बाध्य होंगे ! दूसरी ओर ग्रामीणों द्वारा सारे आरोप को निराधार बताते हुए जमीन का काम करवा रहे या जमीन की देखभाल करने वाले झा ने कहा कि मेरे नाम को जबरदस्ती बदनाम किया जा रहा है मेरे द्वारा केवल जमीन की देखरेख की जाती है उन्होने कहा की यह जमीन रुंगटा परिवार के लोगों की है जमीन रैयती है जमीन के सारे कागजात हैं हम लोगों द्वारा जिस जमीन की सफाई कराई गई है वो जमीन रैयती हैं ! हम लोग भी चाहते हैं कि उच्च पदाधिकारी द्वारा कागजातों की जांच करा ली जाए !

Related posts

धनबाद : मैथन थाना में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न, हुडदंगियों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

Nitesh Verma

डीएमएफटी फंड के द्वारा बन रही पीसीसी पथ के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को ले एगारकुंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने बंद करवाया कार्य

Nitesh Verma

धनबाद : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक

Nitesh Verma

Leave a Comment