झारखण्ड

जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का बीसीसीएल को निर्देश

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) :- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खलको ने भू-अर्जन को लेकर आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक को बीसीसीएल की जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि जमीन का म्यूटेशन नहीं कराने से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है।

बैठक में धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर, बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक श्री विपुल कुमार राय, धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी श्री राहुल सिंह मौजूद थे।

Related posts

भगवान बिरसा मुंडा ने पारंपरिक भूमि अधिकारों, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्थाओं के संरक्षण के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ अदम्य संघर्ष किया: उपायुक्त

admin

अंबा प्रसाद और सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

admin

बीएसएल तथा बियाडा के उद्यमियों के बीच बैठक का आयोजन

admin

Leave a Comment