झारखण्ड

जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का बीसीसीएल को निर्देश

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) :- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खलको ने भू-अर्जन को लेकर आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक को बीसीसीएल की जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि जमीन का म्यूटेशन नहीं कराने से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है।

बैठक में धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर, बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक श्री विपुल कुमार राय, धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी श्री राहुल सिंह मौजूद थे।

Related posts

कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने महिला चिकित्सक की दर्दनाक हत्या कांड के विरोध में दिया धरना

admin

सुभाष मुण्डा के हत्यारे का इनकाउंटर होना चाहिए : विजय शंकर नायक

admin

साईं नाथ विश्वविद्यालय में ’’महिलाओं पर हिंसाः पुलिस की पहुँच और समस्याएँ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

admin

Leave a Comment