झारखण्ड

जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का बीसीसीएल को निर्देश

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) :- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खलको ने भू-अर्जन को लेकर आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक को बीसीसीएल की जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि जमीन का म्यूटेशन नहीं कराने से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है।

बैठक में धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर, बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक श्री विपुल कुमार राय, धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी श्री राहुल सिंह मौजूद थे।

Related posts

सीएमपीडीआई ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 2025 अभियान की शुरूआत की, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता शपथ

admin

राजद ने मनाया 28वाँ स्थापना दिवस, बोले प्रदेश अध्यक्ष “आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का डटकर सामना करेगी राजद”

admin

दून पब्लिक स्कूल में बुशिकान कप कराटे का हुआ समापन

admin

Leave a Comment