झारखण्ड

जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का बीसीसीएल को निर्देश

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) :- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खलको ने भू-अर्जन को लेकर आज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक को बीसीसीएल की जमीन के लंबित म्यूटेशन शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि जमीन का म्यूटेशन नहीं कराने से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है।

बैठक में धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर, बीसीसीएल के भू-संपदा प्रबंधक श्री विपुल कुमार राय, धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी श्री राहुल सिंह मौजूद थे।

Related posts

निरसा पुलिस की बड़ी सफलता बस चोरी के अभियुक्त मंटू यादव को किया गिरफ्तार

admin

परंपरा और संस्कृति को अपनायें : कविता मल्लिक

admin

बोकारो : अनुकंपा समिति ने 15 की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

admin

Leave a Comment