झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

जयराम होंगे जेएलकेएम से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया छः उम्मीदवार की घोषणा

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर यह घोषणा की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। उनका दावा है उनसे गठबंधन के लिए एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन ने अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जेएलकेएम पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा है कि उनकी पार्टी धनबाद जिला के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।

जयराम महतो ने इसके बाद छः उम्मीदवारों का ऐलान किया जो कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। इसमें गिरिडीह के डुमरी से जयराम महतो (स्वयं) गिरिडीह के जमुआ विधानसभा सीट से रोहित दास, साहिबगंज के राजमहल विधानसभा से मोतीलाल सरकार, राँची के तमाड़ विधानसभा से दमयंती मुण्डा, सरायकेला – खरसावां जिले के सरायकेला विधानसभा सीट से प्रेम मार्डी और पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा से प्रीति राज को उम्मीदवार बनाया है।

Related posts

क्षतिग्रस्त पुल का समय रहते मरम्मती नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता :

admin

बोकारो : NSC के 7 विद्यार्थियों का IBPS RRB PO और Clerk मे चयन

admin

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

Leave a Comment