झारखण्ड बोकारो

जरूरतमंदों की मदद समाज का दायित्व : कुमार अमरदीप

बोकारो (ख़बर आजतक) : बढ़ती ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब चास द्वारा सेक्टर 12 स्थित आशष विद्यालय के प्रांगण में जयपाल नगर के रहने वाले जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले गर्म कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा उपयोग किये हुए कपड़ों का वितरण भी काफी संख्या में किया गया ।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा की वंचित परिवारों के उत्थान के लिए रोटरी क्लब सदैव समर्पित रहा है। बिनोद चोपड़ा ने कहा की करूणा का छोटा सा कार्य भी बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।


संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करें ताकि वे उम्मीद एवं आशा से भरी जिंदगी जी सके। कार्यक्रम के संयोजक कुमार अमरदीप ने कहा कि नीरस जीवन जी रहे बेसहारा लोगों की जिंदगी में रोटरी क्लब चास रोशनी की किरण लाने की कोशिश कर रही है.रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की पीड़ा को कम करना ही रोटरी का उद्देश्य है। बड़े दिन के अवसर को देखते हुए बच्चों के बीच केक, कप केक और चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रवण कुमार,पूजा बैद, ललिता चोपड़ा,रितु अग्रवाल, पूर्वी केजरीवाल, अर्चना सिंह,शेल रस्तोगी, विपिन अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह,समाजसेवी योगो पूर्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया न्यू झारखण्ड भवन का शुभारंभ

admin

झारखंड राज्य कर्मियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

admin

बोकारो में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी कहा- इनके हर भ्रष्टाचार का हिसाब चुकता करेगी NDA सरकार

admin

Leave a Comment