झारखण्ड

जरूरतमंदों को स्पेशल भोजन कराकर केयर एंड सार्व फाउंडेशन मनाया अपना स्थापना दिवस।

धनबाद(खबर आजतक):-धनबाद समाज सेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन ने अपना दूसरा स्थापना दिवस आज शाम 7:00 बजे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को स्पेशल भोजन करवरकर मनाया,सबसे पहले उपस्थित अतिथियों ने केक काटकर कार्यक्रम का शुरूआत किया,इसके अलावा भी संस्थाओं ने शहर के कई गन्य-मान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया, जिसमें प्रमुख डॉ उमेश कुमार ओझा,प्रदीप मण्डल (जे पी हॉस्पिटल) के अलावे लायंस क्लब के सोमनाथ पूर्ति संस्था के रॉबिन चटर्जी और दिलीप चौधरी, इन लोगों को गुलदस्ता देकर और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया!आज का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चन्द्र,सचिव राजेश कुमार,रोबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी, सोमनाथ पूर्ति,दीपांकर बनर्जी,समीर सरकार,अभय कुमार,नीलकमल खवास,अजय चौधरी,राजीव शर्मा, अमीत कुमार,संजय कुमार,विजय कुमार,शम्भू शरण अम्बष्ट,प्रभात रंजन कुमार,संजय सजावट,पी एस अरोड़ा,राजू साव,अशोक भट्टाचार्य,नयन विश्वास,संजय सिंह,संजय वर्मा,संदीप घोष,और आलोक झा।

Related posts

बोकारो : दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने किया हजारों के संपति पर हाथ साफ

admin

बिहारी सामाजिक मंच ने किया नितीश कुमार का पुतला दहन, बोले अनिल यादव ‐ “कुर्सी कुमार ने सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य किया”

admin

शतरंज प्रतियोगिता : विष्णु कुमार महतो विजेता, अमन व सर्वेश बने उपविजेता

admin

Leave a Comment