झारखण्ड बोकारो

जलवायु परिवर्तन और आजीविका के नवाचार पर गोष्ठी का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : जलवायु परिवर्तन और आजीविका के नवाचार विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन सारथी नेटवर्क बोकारो और प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जैनमोड़ स्थित आर्यन होटल में किया गया। इस गोष्ठी में वक्ताओं ने झारखंड में कोयला आधारित आजीविका से जस्ट ट्रांजिशन न्यायसंगत परिवर्तन की दिशा में पहल और पारंपरिक कृषि में नवाचार के महत्व पर अपने विचार रखे। जस्ट ट्रांजिशन पर सार्थक चर्चा कार्यक्रम में दामोदर बचाओ आंदोलन के गुलाब चंद्र ने बोकारो सहित पूरे झारखंड में कोयला आधारित आजीविका से उत्पन्न सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने ‘जस्ट ट्रांजिशन’ (न्यायसंगत परिवर्तन) की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि यह परिवर्तन केवल ऊर्जा के क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समुदाय, आजीविका और पारिस्थितिकी के संतुलन की प्रक्रिया है। अंजनी कुमार सिन्हा ने पारंपरिक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेती में नवाचार और पोषण-संतुलित भोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि में नवाचार जलवायु परिवर्तन के दौर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर सकता है।
‘जस्ट ट्रांजिशन जागरूकता यात्रा’ की जानकारी देते हुए सहयोगिनी संस्था के गौतम सागर ने बताया कि झारखंड में जस्ट ट्रांजिशन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी 5 से 12 नवंबर तक एक जागरूकता यात्रा आयोजित की जाएगी।

यह यात्रा सिद्धू-कान्हू के जन्मस्थल भोगनाडीह (साहेबगंज) से शुरू होकर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातु (खूंटी) तक जाएगी। प्रदान संस्था की नवाचारी पहलें प्रदान संस्था के पीयूषमय और जुबा ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को देखते हुए आजीविका के क्षेत्र में संस्था द्वारा की जा रही नवाचारी पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिश्रित खेती और पुनर्जीवी खेती को बोकारो जिले के नावाडीह, गोमिया, कसमार, पेटरवार, बेरमो और चास प्रखंडों में जस्ट ट्रांजिशन की दिशा में एक विकल्प के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।
गोष्ठी में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सारथी नेटवर्क और साझेदार संस्थाएं मिलकर नियमित रूप से वर्कशॉप और बैठकें आयोजित करेंगी, ताकि कृषि, जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के साथ आजीविका के वैकल्पिक मॉडल को और मजबूत किया जा सके। कार्यक्रम को कृषि विशेषज्ञ अंजनी कुमार सिंह तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे बदलाव तथा कोयला क्षेत्र में आजीविका को लेकर सभी स्टेकहोल्डर को एक साथ मिलकर काम किए जाने की जरूरतहै।


कार्यक्रम में विनोद कुमार यादव, रुही प्रवीण, रीना कुमारी, तारकेश्वर कुमार, विजय कुमार ठाकुर, ज्योत्सना जायसवाल, चंदन शर्मा, सुदीप्ता हाजरा, संजय कुमार सिंह, समीना खातून, अपर्णा रॉय, पुष्पा देवी, बिंदिया सिंह, और नरेंद्र कुमार महतो सहित अनेक प्रतिभागी उपस्थित थे।

Related posts

राज्य के सीएम को संवैधानिक संस्था का सम्मान करना चाहिए: दीपक प्रकाश

admin

आईएचएम राँची में दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

admin

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने रांची पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम

admin

Leave a Comment