कसमार (ख़बर आजतक) : सहयोगिनी द्वारा वायु प्रदूषण के खिलाफ साइकिल विथ लाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कसमार मेन रोड में साइकिल में एलईडी बल्ब लगाकर रैली निकाली गई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि पृथ्वी में हो रहे जलवायु परिवर्तन को लेकर विभिन्न स्तर पर कई कदम उठाया जा रहे है। इसी के तहत आज इंडिया क्लीन एयर नेटवर्क के सहयोग से साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन का खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को भुगतना पड़ रहा है।
तथा रोजगार की कमी के कारण लोगों को कम करने के लिए पलायन करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे प्रयास से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम कर सकते हैं। इस दौरान वायु प्रदूषण के कारण होने वाले प्रभाव को लेकर छात्रों ने नारे लगाए तथा इस दीपावली में पटाखों के बिना दिवाली मनाने का संकल्प लिया। छात्रों ने दिवाली के दौरान बढ़ाने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए गांव स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी की कुमारी किरण ,रवि कुमार राय, फुलेंद्र रविदास, प्रकाश कुमार महतो, नीतू कुमारी, अभय सिनव, रिया हालदार, मंजू देवी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।