रांची : जामताड़ा में ज्वेलरी दुकान में लूट और फायरिंग की घटना को लेकर आजसू पार्टी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि इस घटना में व्यवसायी अमन वर्मन घायल हुए हैं, जो राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और पुलिस–प्रशासन अपराध नियंत्रण के बजाय कोयला–बालू के कारोबार में व्यस्त हैं।
प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आजसू की जामताड़ा जिला समिति ने चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बुलाए गए जामताड़ा बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आम जनता भय के माहौल में जी रही है और राज्य में माफिया–अपराधियों का बोलबाला है। यदि 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
