झारखण्ड राँची राजनीति

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के साथ चैंबर की वार्ता संपन्न, बोले इरफान ‐ “बिना व्यापारी के सहयोग के विकास कार्य संभव नहीं”

छोटे – छोटे व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़, इन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता: ज्योति कुमारी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): व्यापार जगत से जुडी बिंदुओं पर चर्चा के लिए बुधवार को जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने चैंबर भवन में उपस्थित होकर व्यापारियों की समस्याओं को जाना। प्रदेश के समसामयिक मुद्दों पर मुखर होकर मजबूती से अपनी बात रखने के लिए चैंबर पदाधिकारियों ने विधायक को सम्मानित भी किया। कृषि शुल्क के विरोध में व्यापारियों का साथ देने के लिए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने विधायक इरफान अंसारी को धन्यवाद देते हुए मार्केटिंग बोर्ड को भंग कर, इसका समायोजन कृषि विभाग में कराने का आग्रह किया। कृषि मंडियो के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मंडियों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मंडियों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही व्यवसायिक वाहनों के बकाया टैक्स की प्राप्ति हेतु वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लाने का आग्रह किया। उन्होंने चैंबर के बढते स्वरुप को देखते हुए स्मॉर्ट सिटी क्षेत्र में सब्सिडाईज्ड दर पर एक एकड भूमि उपलब्ध कराने, प्रदेश की विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने, नई टूरिज्म नीति के प्रति जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन कराने और महिला उद्यमिता के विकास हेतू अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों में महिला उद्यमी मार्केट के निर्माण को जरुरी बताया।

पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि चैंबर किसी पार्टी विशेष का है, इस मिथ्य को बदलना होगा। चैंबर किसी पार्टी विशेष का नहीं है क्योंकि चैंबर सदैव सरकार के साथ चलता है। वर्तमान सरकार के द्वारा प्रदेश के विकास से जुडे मुद्दों पर झारखण्ड चैंबर को विश्वास में लेकर कार्य करने के प्रयासों की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से व्यापारी और उद्यमी समाज की अपेक्षाएं काफी बढ़ी हैं।

इस दौरान प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि छोटे-छोटे व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने चैम्बर अध्यक्ष द्वारा सुझाये गए सभी मामलों में मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए आश्वस्त किया। महामारी के समय व्यापारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिना व्यापारी समाज के सहयोग के विकास कार्य संभव नहीं है। कृषि बिल के विरोध में झारखण्ड चैंबर के निर्णयों का समर्थन करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि झारखण्ड में कोई भी ऐसा बिल नहीं लाया जाएगा, जिससे व्यापारियों को परेशानी हो। महिला उद्यमी मार्केट के निर्माण की माँग का समर्थन करते हुए इस प्रस्ताव पर कार्ययोजना बनाने की भी बात कही। राज्य के आर्थिक विकास एवं जनहित से जुडे मुद्दों पर मजबूती से कार्य कर रहे झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की भी उन्होंने प्रशंसा की।

इस मौके पर ही चैंबर अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक की वार्ता संथाल परगना प्रमंडल में स्थित चैंबर के पदाधिकारियों से कराई। जिला चैंबर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर समुचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया।

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया, सदस्य चेतन भरतीया, अर्से आलम, पंकज पंडित, मुस्ताक अली, गजेंद्र कोठारी, प्रदीप बजला, तारकेश्वर सिंह, निर्मल जैन, संजीव खतरी, संजय अग्रवाल, जयप्रकाश सिन्हा, रवि केसरी, विकास झाझरिया, संतोष अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी, मनोज मिश्रा, माला कुजूर के अलावा देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड, महागामा, मधुपुर के चैंबर पदाधिकारी शामिल थे।

Related posts

दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई के बाइक की डिक्की से नगदी समेत 20 लाख का गहना ले भागे अपराधी

admin

रांची में बिजारे फैशन शो का हुआ फाइनल ऑडिशन

admin

अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर डीआरएम से मिले हटिया विधायक

admin

Leave a Comment