गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जिला गतका चैंपियनशिप में पिट्स मॉडर्न स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 4 स्वर्ण समेत 21 पदक जीते

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया ने एमजीएम स्कूल, बोकारो में आयोजित प्रथम जिला गतका चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य पदक जीतकर 150 अंकों के साथ उपविजेता स्थान हासिल किया।
विद्यालय के 13 छात्रों ने 12 पदक (3 रजत, 9 कांस्य) जीते, जबकि 8 छात्राओं ने 8 पदक (3 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य) अपने नाम किए। अंडर-11 वर्ग में पिट्स मॉडर्न स्कूल की मैथिली ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मिला, जिन्हें जिले की सबसे होनहार प्रतिभाओं में गिना गया।

यह उपलब्धि छात्रों के कोच नईम अंसारी और बालिकाओं की कोच खुशी कुमारी के समर्पित प्रशिक्षण का परिणाम रही। सभी पदक विजेता अब 23-24 अगस्त को क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद में होने वाली झारखंड राज्य गतका चैंपियनशिप में बोकारो का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास, अभिषेक विश्वास (महाप्रबंधक, आईईपीएल ओरिका, गोमिया) और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे की सराहना की तथा भविष्य में और ऊंचाइयां छूने का विश्वास जताया।

Related posts

भास्कर सेवा समिति की ओर से निकाली गई
कलश यात्रा

admin

राजेश कच्छप ने मूसलाधार बारिश से गिरे दर्जनों कच्चे मकान प्रभावित क्षेत्र की किया दौरा

admin

कोयला एवं खान राज्य मंत्री पहुंचे धनबाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कायकर्मों में होगें शामिल

admin

Leave a Comment