अपराध झारखण्ड बोकारो

जिला टास्क फोर्स ने सेक्टर 9 के कार वाशिंग गैराज से एक बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त बोकारो के निर्दाशुनार गठित जिला धावा दल ने आज श्रम विभाग के नेतृत्व में बोकारो के सेक्टर 9 के पिंटू कार वाशिंग गैराज से 13 वर्षीय एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया। जिला धावा दल का नेतृत्व श्रम अधीक्षक बोकारो प्रवीण कुमार ने करते हुए कहा कि बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है इसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

बोकारो जिले में बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी को रोकने के लिए अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि बाल शोषण के मामले की जानकारी कोई भी जिला टास्क फोर्स को दे सकता है। उसपर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की रेस्क्यू किए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बोकारो के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है जिसे बाल गृह चास भेजा जा रहा है। इस दौरान श्रम विभाग से सुबल चंद्र गोप, नीरज सिन्हा, संतोष सिंह, सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास , अनिल कुमार हेंब्रम शामिल थे। सहयोगिनी के जिला समन्वयक फुलेंद्र रविदास ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन के साथ मिलकर संस्था पूरे जिले में बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी को लेकर सघन रूप से कार्य कर रही है । जिले में बाल तस्करी तथा बाल मजदूरी के किसी भी प्रकार के मामले की सूचना टोल फ्री नंबर में या टास्क फोर्स को दिया जा सकता है।

Related posts

“ऑपरेशन सतर्क” में जसीडीह स्टेशन से अवैध शराब बरामद

admin

आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, अधिवक्ता आशुतोष वर्मा हुए सुदेश के

admin

टाइगर जयराम महतो की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया : अमरेश कुमार

admin

Leave a Comment