झारखण्ड धनबाद

जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- धनबाद के ट्रक ड्राइविंग स्कूल कैंपस में गोल्डन होंडा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्कूटर राइडिंग कैंप का आज समापन हुआ। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह एवं एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ सुमित्रा तिवारी ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया।प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने उनको गुणवत्तापूर्ण तरीके से वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ट्रक ड्राइविंग स्कूल कैंपस में निर्मित प्रशिक्षण ट्रैक पर आए हुए सभी प्रशिक्षुओं को स्कूटर राइडिंग का प्रशिक्षण दिया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं को दो पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए पहली बार गोल्डन होंडा की संचालिका श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी सिंह द्वारा इसका आयोजन किया गया। यहां पर आए हुए प्रशिक्षुओं ने इसका लाभ उठाते हुए स्कूटर राइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइविंग स्कूल के संचालक श्री किसलय कमल सिंह के सहयोग से गोल्डन होंडा द्वारा आयोजित यह राइडिंग कैंप बहुत सराहनीय है। समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होने से जिले के बालिकाओं एवं महिलाओं को इसका भरपूर लाभ प्राप्त होता रहेगा।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ सुमित्रा तिवारी गोल्डन होंडा की संचालिका श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी सिंह, ट्रक ड्राइविंग स्कूल के संचालक श्री किसलय कमल सिंह सहित बड़ी संख्या में बालिका एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Related posts

डीपीएस बोकारो में सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज़

admin

22 जनवरी को राँची होगा राममय: श्री महावीर मंडल

admin

रेलवे ने छात्रों की सुविधा के लिए शुरू की परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल और रूट

admin

Leave a Comment