झारखण्ड धनबाद

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड में 9 – 9 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक): उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर बुधवार को जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड प्रखंड में 9 – 9 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।
उप विकास आयुक्त ने कहा जैसे जैसे आवश्यकता होगी वैसे वैसे टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अन्य पंचायतों में भी टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं हो।निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से मदनपुर, भालाहीत, पोद्दारडीह, तितोरीया, शिरपुरीया एवं उपचुड़िया में पानी सप्लाई की गई। वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 9 टैंकर से गोपीनाथपुर मांझी टोला, गोपीनाथपुर बाउरी टोला, गोपीनाथपुर भालुकुंदा,, शिवलीबाड़ी उत्तर, डूमरकुंडा उत्तर, शिवलीबाड़ी उत्तर रहमत नगर, कालीपहाड़ी पूरब, मेढ़ा, बेलियाद में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई। टैंकर से पानी की सप्लाई करने से हजारों परिवार लाभान्वित हुए।

Related posts

डीएवी-6 में अग्निशमन विभाग ने बच्चों को सिखाए आग पर काबू पाने के तरीके

admin

खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का देवघर कार्यक्रम रद्द, देवघर में 524 करोड़ की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना का करना था शिलान्यास

admin

हज़ारीबाग़ : ACB ने मनरेगा के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment