सरबजीत सिंह, धनबाद
धनबाद(खबर आजतक):- उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के साथ निरसा से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,निरसा रजत मणिक बाखला मौजूद रहे! उन्होंने निरसा बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, तालडंगा,चिरकुंडा, लक्खीमाता कोलियरी,निरसा झारखंड मैदान सहित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में पूजा पंडालों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे, साइन बोर्ड, अग्निशमन यंत्र, विद्युत व्यवस्था, क्यू मैनेजमेंट, वॉलिंटियर्स की संख्या सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने पूजा समितियों को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बताई गई सभी बातों का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही विसर्जन को लेकर निर्धारित रूट, तिथि व समय का पालन करने तथा चिह्नित नदी – तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश दिया।वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, “आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है” सहित अन्य साइन बोर्ड लगाने, प्रतिमा के सामने महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के बीच बैरिकेडिंग करने, पंडाल के चारों ओर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।