झारखण्ड बोकारो

जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता में जीजीएसएएसटीसी की छात्रा को प्रथम पुरस्कार

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो की छात्रा स्नेहा रतन (बी. बी. ए.) ने जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 में कविता प्रतियोगिता में रु. 2000/- का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया; तथा छात्र कृष्णा कुमार (ई. ई. ई.) ने मोबाइल फोटोग्राफी में रु. 1500/- का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया; और कंचन कुमारी (सी. एस. सी.) ने कहानी प्रतियोगिता में रु. 1000/- का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.

डा. दीपक, डा. ए. पी. बर्णवाल, श्री कुमार ऋषभ ने विशेष योगदान दिया. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने छात्रों को बधाई दी और बताया कि कालेज अपने छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा के अलावा उनके सर्वांगीण विकास के लिये कटिबद्ध है. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई व शुभकामनायें दीं.

Related posts

इस दिशाहीन व निराशाजनक बजट से पूरा राज्य निराश: अमर बाउरी

admin

पेटरवार : चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

admin

कसमार : बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम

admin

Leave a Comment