झारखण्ड धनबाद

जिले में कोयला, बालू एवं अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन

भंडारण व परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी: उपायुक्त वरुण रंजन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर अवैध कोयला, अवैध बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिसमें धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है वहीं बीती रात 11 बजे से लेकर सुबह के 4:30 बजे तक जिला खनन टास्क फोर्स ने जीटी रोड पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया। इसअभियान में तोपचांची थाना क्षेत्र से 25 – 25 टन अवैध कोयला लोड 44 ट्रक एवं हरिहरपुर थाना क्षेत्र से 25 – 25 टन अवैध कोयला लोड 10 ट्रक को पकड़ा गया। जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान नहीं मिला। वहीं पूछताछ के क्रम में ट्रक चालकों ने बताया कि उपरोक्त अवैध कोयला महुदा, भाटडीह, तेतुलिया सहित अन्य स्थान से बिहार की ओर ले जाने के लिए ट्रकों पर लोड किया गया था। वहीं सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना में एफआइआर करने की प्रक्रिया हुई। साथ ही 5 चालक, एक उप चालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस अभियान में पर्ल कोक लोड तीन ट्रक को भी पकड़ा गया है। जिसके कागजातों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एक ओवरलोड ट्रक को भी पकड़ा गया। उस पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।वहीं इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोयला, बालू एवं अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस छापामारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, खनन निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, निरसा, बाघमारा एवं गोविंदपुर के अंचल अधिकारी तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Related posts

जेवीएम श्यामली को मिला बेस्ट स्कूल अवार्ड

admin

बेरमो अनुमंडल में एक बार फिर पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी घटना होने से टल गई

admin

पतरातू डैम में ‘ऐसी क्रूज’ का मजा ले सकेंगे पर्यटक, इतना रुपया रखा गया किराया

admin

Leave a Comment