झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जीजीएसएएसटीसी बोकारो में मेजर रिफार्म्स इन एक्रिडिटेशन ऑफ हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर वर्कशॉप आयोजित हुआ, जिसका विषय था -‘ मेजर रिफार्म्स इन एक्रिडिटेशन ऑफ हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स ‘. कार्यशाला का प्रारंभ दीप-प्रज्वलन से हुआ. कालेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने बताया कि एन.ए.ए.सी. द्वारा एक्रिडिटेशन के नियमों में किये गये बदलावों की अद्यतन जानकारियों से अवगत कराने हेतु, यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है. अतिथि वक्ता डाॅ. देवयानी सिंह, सहायक प्रो. तथा आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक, बोकारो सिटी कालेज ने अपने भाषण में किसी भी संस्थान के सर्वांगीण विकास में उसके ‘हेड-हार्ट-हैंड’ की भूमिका के महत्व पर जोर दिया. अतिथि वक्ता डाॅ. कुमार नाथ झा, अंग्रेजी विभाग प्रमुख, चास कालेज ने एन.ए.ए.सी. की आवेदन प्रक्रिया तथा उसके विभिन्न चरणों के बारे में सविस्तार चर्चा की. दूसरे दिन 13.4.2024 को ऑनलाइन सत्र में डाॅ. मंदार देशमुख ने अपने वक्तव्य में कंप्यूटर लैबोरेट्रीज के उपयुक्त रखरखाव के विषय में जानकारियां साझा कीं. इस प्रकार कार्यशाला में टेक्निकल सत्र, प्रश्नोत्तरी सत्र एवं आनलाइन सत्र, तीनों आयोजित हुए. इस कार्यशाला का समन्वयन व संचालन एम.बी.ए. विभाग प्रमुख प्रो. विकास जैन तथा आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. सिमरन भिम्जियानी ने किया. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

विजय रविदास एवं रंभा कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता

Nitesh Verma

राँची : वर्तमान में समाज में अच्छी खबरों को प्रकाशित करना, महत्व देना व प्रसारित करना अतिआवश्यक: पद्मश्री कड़िया मुंडा

Nitesh Verma

बीजेपी ने झारखंड 11 सीटों पर उम्मीदवार का किया एलान, इन्हें दिया टिकट, इस वजह से नहीं हुई बाकी तीन सीटों की घोषणा….

Nitesh Verma

Leave a Comment