बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने झारखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह रांची स्थित उनके दफ्तर में मुलाक़ात कर आगामी 3 तथा 4 नवंबर को कालेज द्वारा आयोजित होने वाले द्वितीय ‘नैशनल कान्फ्रेंस औन रीसेंट ट्रेंड्स औफ साइंस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट – 2023’ में बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया।