बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, बोकारो में इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ISTE) तथा झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT) के तत्वावधान में “आई.ए.टी.ई. फैकल्टी कन्वेंशन 2025 – बिहार व झारखंड सेक्शन” का दो दिवसीय कार्यक्रम आरंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आई.एस.टी.ई. नई दिल्ली के सचिव डॉ. एस.एम. अली रहे, जबकि जे.यू.टी. रांची के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेन्द्र पाल सिंह तथा आई.एस.टी.ई. बिहार-झारखंड सेक्शन के अध्यक्ष एवं एम.आई.टी. मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ. एम.के. झारहे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। जी.जी.पी.एस. चास के विद्यार्थियों ने शबद-गान प्रस्तुत कर वातावरण को भावनात्मक बना दिया। निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण दिया तथा आई.एस.टी.ई. द्वारा “बुक ऑफ प्रोसीडिंग्स” का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में आई.एस.टी.ई. फैकल्टी चैप्टर की शुरुआत की गई और प्रदेशभर से चयनित 21 शिक्षकों को “बेस्ट फैकल्टी अवार्ड” प्रदान किया गया।

संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कॉलेज के विज़न पर प्रकाश डाला और निरंतर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि डॉ. एस.एम. अली ने शिक्षकों व छात्रों को प्रेरणादायी संदेश दिया। शनिवार को आयोजित तकनीकी सत्रों में 33 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। मंच संचालन प्रो. रश्मि ठाकुर ने किया तथा कार्यक्रम संचालन में प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. आशीष, प्रो. सुमित पांडे, प्रो. पल्लवी प्रसाद, सुश्री शाहनाज फरहीन, अनिल सिंह व अन्य का योगदान रहा।


 
					