झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जीजीएसटीसी बोकारो में माइलस्टोन्स गियर्स द्वारा पूल कैंपस प्लेसमेंट, 22 छात्र चयनित

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो में सोमवार को माइलस्टोन्स गियर्स लिमिटेड (बद्दी, हिमाचल प्रदेश) द्वारा पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह कंपनी 100% एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट है।

प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत कंपनी के एच. आर. अधिकारी श्री अशोक एवं श्री रुद्र ने विभिन्न शाखाओं के छात्रों का साक्षात्कार लिया। चयन उपरांत ग्रुप प्रेसिडेंट श्री एम. के. श्रीवास्तव ने चयनित छात्रों की सूची ईमेल के माध्यम से कॉलेज को प्रेषित की।

यह चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी तथा डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए किया गया। कुल 22 चयनित छात्रों में से 16 छात्र जी. जी. एस. टी. सी., 4 छात्र वी. एम. आई. टी. रांची, तथा प्रति 1-1 छात्र राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा एवं बी. ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जमशेदपुर से हैं।

प्रक्रिया में प्रो. सलीम अहमद, प्रो. रोही प्रसाद व प्रो. रश्मि ठाकुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि अब तक 35 कंपनियाँ प्लेसमेंट हेतु संस्थान में आ चुकी हैं। संस्थान 100% प्लेसमेंट सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने भी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

Related posts

मनोज कपरदार को मिलेगा जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान

admin

काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के रोड शो और पदयात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी

admin

हर बच्चा सुरक्षित हो इसके लिए मिलकर करना होगा प्रयास।

admin

Leave a Comment