बोकारो (ख़बर आजतक): जी मीडिया बिहार-झारखंड के बोकारो प्रतिनिधि मृत्युंजय मिश्रा और उनके भाई आज एक दुखद दुर्घटना में घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब वे अपने दिवंगत पिता की बरसी के अवसर पर तालाब में स्नान करने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, स्नान के दौरान पैर फिसलने से तीनों भाई गिर पड़े। इस दौरान बड़े भाई को बचाने के प्रयास में मृत्युंजय मिश्रा स्वयं गिर पड़े, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। सिर पर पांच टाँके भी लगे है. उनका सीटी स्कैन किया गया है और वे 72 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती हैं।
उनके भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं, तीन स्थानों पर हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और वे भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
इस घटना से पत्रकारिता जगत और परिचितों में चिंता की लहर है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृत्युंजय मिश्रा और उनके भाई शीघ्र स्वस्थ हों।
