खेल झारखण्ड राँची राजनीति

जुबली हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आदित्य, बिशप बी बी बास्की, एंथोनी खाखा

खेलेगा झारखण्ड तभी बढ़ेगा झारखण्ड: आदित्य

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश काँग्रेस प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल रविवार को छोटानागपुर डायोसिस की युवा मंच डी॰सी॰वाई॰एम समिति के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गोमके जयपाल सिंह मुण्डा हॉकी स्टेडियम में आयोजित जुबली हॉकी लीग में विशिष्ट अतिथि सह वक्ता के रुप में शामिल हुए। इस मौके पर प्रतिभागी खिलाड़ियों से मिलकर उनसबों का उत्साहवर्द्धन भी किया।

जुबली हॉकी लीग के मुख्य अतिथि छोटानागपुर डायोसिस के बिशप बी बी बास्की एवं संयोजक एंथोनी खाखा मौजूद थे।

इस अवसर आदित्य विक्रम जयसवाल ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा कहा कि छोटानागपुर डायोसिस की युवा मंच डी॰सी॰वाई॰एम समिति को ऐसे भव्य आयोजन करने के लिए सबसे पहले बधाई देता हॅू। जुबली हॉकी लीग मैच में झारखण्ड के तमाम जिलो की पुरुष एवं महिला टीम शामिल हुई इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिलता है तथा देश व राज्य को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने में खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलेगा झारखण्ड तभी बढ़ेगा झारखण्ड।

आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि आज मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा को याद करना चाहिए। उनके वजह से पहला गोल्ड मेडल हिन्दुस्तान को मिला था। झारखण्ड के जितने भी खिलाड़ी हैं, हम यह कामना करते हैं कि देश का कर्तव्य नहीं है कि हमें आगे बढ़ाये बल्कि हमारा कर्तव्य है हम देश को आगे बढ़ायें यही सोच के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए। योद्धा और खिलाडी वही होता है जो लहरों को चीर कर आगे बढ़ता है। उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही आयोजन करते रहें तथा झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ाये। ताकि देश और विदेश के मानचित्र के पटल पर भी झारखण्ड का नाम रौशन हो।

इस अवसर पर डॉ रीमा खलखो, प्रियांक शौवित टोपनो, कुलदीप कुमार, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन

admin

झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन का हुआ धनबाद आगमन

admin

बोकारो : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अमानवीय व्यवहार के विरोध में मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment