बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो में दो दिनों से चली आ रही जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सब जूनियर लेवल में एमजीएम स्कूल की श्रेया ने मारी बाजी, स्वर्ण पदक जीतकर बनी गोल्डन गर्ल। बताते चले की बोकारो में स्कूल लेवल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। बोकारो क्लब में 19 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक चला ये स्कूल लेवल चैंपियनशिप जिसमे इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के करीब 500 छात्र-छात्राओ ने लिया भाग।
जिसमे सब जूनियर में श्रेया ने बाजी मारी और स्वर्ण पदक जीता। बता दें की इस प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में बांटा गया था जिसमें पहली बार छोटे बच्चों को शामिल किया गया था जहां कम उम्र की छात्र-छात्राओ ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने भी अपनी अपनी हुनर को दिखाते हुए जूडो में कई मेडल जीते। भिन्न-भिन्न वर्गों में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।