सरकारी योजना से किशोरी को जोड़ना जरूरी : मुखिया
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के पंचायत खैराचातर पंचायत भवन में सहयोगिनी संस्था द्वारा जेंडर भेदभाव एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ाव से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि किशोरियों का समेकित विकास के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव जरूरी है। इसके लिए हमे लगातार प्रयास किए जीने की जरूरत है।
प्रशिक्षक प्रकाश चंद्र झा ने इस दौरान लिंग भेद दूर करने के लिए हमे लगातार घर, परिवार, समाज ने बदलाव का प्रयास करना होगा।इस दौरान सहयोगिनी द्वारा गठित अलग-अलग किशोरी समूह के 30 पियर लीडरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृति, सैनिटरी नैपकिन, साइकिल वितरण, मैया योजना, गुरुजी कार्ड, पीएमकेवीवाई, सारथी योजना आदि की जानकारी दी गई। साथ ही जेंडर समानता को लेकर पीपीटी तथा समूह चर्चा द्वारा जानकारी दी गई।
इस दौरान सहयोगिनी संस्था के प्रकाश महतो, प्रतिमा सिंह, रिया हलधर और विनीता देवी आदि मौजूद थी ।