झारखण्ड धनबाद

जेएनएमएस विद्यालय के पूर्वोत्तर छात्रा का हुआ झारखंड माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर चयन

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

जोरापोखर:- जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह के मेधावी विद्यार्थियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है स्कूल की पूर्वोत्तर छात्रा स्नेहा गुप्ता का चयन झारखंड माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों स्नेहा ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया ,जबकी भारतीय रेलवे में बुबुन राय एवं साजन कुमार दास,वायु सेना में मनप्रीत सिंह,पश्चिम बंगाल पुलिस में ऋषिकेश कुमार,भारतीय डाक सेवा में तानिया कुमारी,अंगसूमन चौबे,अजय गोराई,सत्यम बसुकेटा,राकेश कुमार गुप्ता आदि विद्यार्थियों ने अलग-अलग विभाग में विद्यालय का नाम रोशन किया

इस उपलब्धि पर धनबाद जिला के महान शिक्षाविद सह स्कूल के निदेशक डॉ.आर.एन.चौबे ने अपना आशीर्वाद दिया स्कूल की प्राचार्या रूना दुबे ने कहा की विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनकी मेहनत,माता-पिता एवं गुरुजनों का भरपूर सहयोग रहा है एवं प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अजय चौबे,प्रशांत श्रीवास्तव,पंकज चौबे,राखी गोस्वामी,प्रकाश उरांव,सुब्रता बोस,नागेंद्र पासवान, विक्रम प्रसाद,राहुल आनंद,दिनेश महतो,सिद्धार्थ कर्मकार,रेखा दत्ता,बुबुन दास,रमेश गोराई,प्रवीण गुप्ता,शशि भाटिया,अमित बनर्जी,दिनेश विश्वकर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी|

Related posts

जे पी नड्डा से मिले सांसद संजय सेठ, अपनी सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों की दी जानकारी

admin

झारखंड और बिहार को मिली वन्दे भारत रेल सेवा की सौगात: अरुण जोशी

admin

झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता से मिले उपायुक्त

admin

Leave a Comment