झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

जेएलकेएम के महाअधिवेशन में दिखी एकता की झलक, पार्टी विस्तार का लिया संकल्प

केंद्रीय महासचिव बने विजय कुमार सिंह, संगठन को नई ऊर्जा देने की जिम्मेदारी

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का बहुप्रतीक्षित महाअधिवेशन शुक्रवार को उत्साह और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यभर से विभिन्न समाज, वर्ग और समुदायों के सैकड़ों लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरी विधायक एवं जेएलकेएम के संस्थापक नेता जयराम महतो रहे, जिन्होंने पार्टी के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

विधायक महतो ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता के वास्तविक मुद्दों को मंच देना है। उन्होंने कहा कि जेएलकेएम अब राज्य के कोने-कोने तक पहुंचेगी और इसके लिए युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को संगठनात्मक जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी विस्थापन, स्थानीय नियोजन, भाषा-संस्कृति और मूल पहचान जैसे मुद्दों पर सशक्त हस्तक्षेप करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि “झारखंड की जनता वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन अब हमें एक राजनीतिक विकल्प बनाकर इन संघर्षों को दिशा देनी होगी।” अधिवेशन में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम के दौरान विजय कुमार सिंह को जेएलकेएम का केंद्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। इस घोषणा का उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

अधिवेशन के अंत में संगठन की आगामी रणनीति और जनहित अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, युवा नेता और महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्होंने इसे ऐतिहासिक और दिशा निर्धारक अधिवेशन बताया।

Related posts

बीएसएल के कोक ओवन में एक दिन में 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स का रिकॉर्ड

admin

गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद व विधायक रेल मंत्री से मिले

admin

नीरजा सहाय डीएवी में दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment