झारखण्ड राँची

जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद, गवर्निंग बॉडी के संशोधन का सांसद सह क्लब निदेशक मनीष जायसवाल ने विरोध किया

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद मनीष जयसवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राँची में हो रहे JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद सामने आया है, क्लब की गवर्निंग बॉडी के संशोधन का एक पक्ष में विरोध किया है। सांसद सह क्लब के निदेशक ने मनीष जयसवाल और आईपीएस आरके मलिक समेत दर्जनों गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने संशोधन का विरोध किया है।

वहीं मनीष जयसवाल और आरके मलिक ने कहा कि इस मामले को उचित प्लेटफार्म पर ले जाएँगे इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या की गई है, बिना पढ़े हुए संशोधनों को पास कर लिया गया है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। यह अमान्य माना जाएगा, आज कुल 53 संशोधन पारित किए गए हैं।

Related posts

धनतेरस व दीपावली को जोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता उत्साहित: किशोर मंत्री

admin

खेलकूद से जीत का जज्बा आता है : आदित्य जौहरी

admin

बोकारो : योग से निरोग रहकर सुखमय समाज एवं सबल राष्ट्र निर्माण संभव: धर्मवीर

admin

Leave a Comment