झारखण्ड राँची

जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद, गवर्निंग बॉडी के संशोधन का सांसद सह क्लब निदेशक मनीष जायसवाल ने विरोध किया

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद मनीष जयसवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राँची में हो रहे JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद सामने आया है, क्लब की गवर्निंग बॉडी के संशोधन का एक पक्ष में विरोध किया है। सांसद सह क्लब के निदेशक ने मनीष जयसवाल और आईपीएस आरके मलिक समेत दर्जनों गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने संशोधन का विरोध किया है।

वहीं मनीष जयसवाल और आरके मलिक ने कहा कि इस मामले को उचित प्लेटफार्म पर ले जाएँगे इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या की गई है, बिना पढ़े हुए संशोधनों को पास कर लिया गया है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। यह अमान्य माना जाएगा, आज कुल 53 संशोधन पारित किए गए हैं।

Related posts

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

admin

डीएवी सेक्टर- 6 में प्रकृति शिक्षण के तहत पक्षियों की सुरक्षा विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन|

admin

डीएवी के छात्रों ने प्रस्तुत की दीपावली व महापर्व छठ की झांकियाँ

admin

Leave a Comment