गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जेपीएससी में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के तीन पूर्व छात्रों की सफलता पर विद्यालय को गर्व

गोमिया (खबर_आजतक): पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उसकी शिक्षा प्रणाली छात्रों को न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि नैतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाती है। विद्यालय के तीन पूर्व छात्रों—राजेश कुमार, दीपक कुमार बरनवाल और सूरज कुमार रजक—ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2025 में सफलता अर्जित कर गोमिया और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

राजेश कुमार, जिन्होंने वर्ष 2006 में पिट्स से पढ़ाई पूरी की थी, ने जेपीएससी परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 20वीं रैंक प्राप्त की। वे गोमिया पंचायत के पंसारी टोला के निवासी हैं और एचएसबीसी बैंक में 10 वर्षों तक सेवा देने के बाद सिविल सेवा में आने का निश्चय किया। यह उनकी अनुशासनबद्धता और समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

दीपक कुमार बरनवाल, गुरुद्वारा रोड, गोमिया निवासी, ने वर्ष 2018 में पिट्स से पढ़ाई पूरी की थी और पहले ही प्रयास में जेपीएससी में 69वीं रैंक हासिल की। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े रहने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कर यह उपलब्धि हासिल की।

सूरज कुमार रजक, जो वर्ष 2004 बैच से हैं, ने कई वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद जेपीएससी में 256वीं रैंक हासिल की। उन्होंने पाँच बार परीक्षा दी, चार बार इंटरव्यू तक पहुंचे और अंततः राजस्व निरीक्षक पद के लिए चयनित हुए। उनकी कहानी संघर्ष, धैर्य और आत्मविश्वास की मिसाल है।

विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने तीनों पूर्व छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इनकी सफलता वर्तमान और आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी।” विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता और IEPL गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और समिति सदस्यों ने तीनों छात्रों को हार्दिक बधाइयाँ और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

Related posts

सीएमपीडीआई परिवार के 2 सदस्य सेवानिवृत्त

admin

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपातकालीन मेडिकल सहायता केंद्र का शुभारंभ

admin

बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

admin

Leave a Comment