झारखण्ड राँची राजनीति

जेपी नड्डा से मिली पाँच सदस्यीय टीम, सौंपी रिपोर्ट

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): कर्नाटक के बेलगावी स्थित वंतामुरी गाँव में आदिवासी समुदाय की महिला को निर्वस्त्र कर घूमने व बिजली के खंभे में बाँधकर मारपीट किए जाने के मामले को लेकर गठित तथ्यान्वेषी की पाँच सदस्यीय टीम ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपा। 11 दिसंबर की रात घटित इस घटना को लेकर पाँच सदस्यीय टीम पिछले शनिवार को वंतामुरी गाँव पहुँची थी। इस जाँच के क्रम में टीम में शामिल सदस्यों ने पीड़िता से घटना की जानकारी लेने के साथ-साथ उसके स्वजनों व ग्रामीणों से भी बात की थी। इसके बाद जाँच टीम में शामिल सदस्यों की ओर पुलिस पर दबाव बनाया गया तो इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में क्रिमिनल केस से संबंधित धारा को जोड़ा गया।

इस जाँच टीम में शामिल सदस्यों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सामान्य केस दर्ज किया था।

इस जाँच टीम में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. आशा लकड़ा, अपराजिता सारंगी, सुनीता दुग्गल, रंजीता कोली व लॉकेट चटर्जी शामिल थीं।

Related posts

रात्रि चौपाल कर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जा रहा प्रेरित

admin

डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग में कक्षा 10वीं की नई परीक्षा प्रणाली पर इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन

admin

सुरक्षाकर्मियों पर हमले को है सरकारी संरक्षण प्राप्त, जल्द ही इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिलेगा आप का शिष्टमंडल: नरेंद्र चौबे

admin

Leave a Comment