कसमार झारखण्ड पेटरवार बोकारो

जेबीकेएसएस छोड़ कर 27 युवाओं ने थामा आजसू का दामन

पंकज सिन्हा / रंजन वर्मा

पेटरवार/कसमार : पेटरवार गोमिया प्रखंड अंतर्गत बारीडारी पंचायत के जे बी के एस एस के ‌छोड कर 27 युवाओं ने देवनारायण महतो के नेतृत्व में आजसु पार्टी ने शामिल हुआ । युवाओं का कहना है कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र लोकप्रिय विधायक डॉ लंबोदर महतो ने युवाओं की आवाज सड़क से लेकर सदन तक मुखर होकर विधानसभा में बात को रखते है ।

विपक्ष में रहते हुए आजादी के 78 सालों में कार्य नही हुआ था वह कार्य 5 सालों में कर के दिखा दिए है। इनका कार्य करने का तारिका बहुत ही बढ़िया हैं। किसी से भी आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने का कला हैं साथ ही झारखंड के हित मे हर पल आवाज उठाते रहते है चाहे 1932 खतियान आधरित नियोजन नीति हो , स्थानीय नीति भाषा का लड़ाई हो ,युवाओं को रोजगार मिले, आरक्षण का मुद्दा हो, हर समस्या को निडरता से ओर मुखरता से बात को रखते है यही विचार धारा को देखते हुए हम लोग आजसु पार्टी में शामिल हुए है।

वहीं डॉक्टर लंबोदर महतो ने सभी को आजसू पार्टी का अंघ वस्त्र दे कर स्वागत किया। जैसे खालखन महतो, भैरो महतो, टेकलाल कुमार , सेवालाल कुमार ,अमृत कुमार, राहुल कुमार, बिनोद कुमार,सिंटू कुमार,नीतीश कुमार,चेतलाल महतो,हरिचंद कुमार, मिथलेश कुमार, दीपन कुमार, मनोज कुमार, रमेश कुमार, लालो कुमार, बंटी कुमार, ईस्वर कुमार, दामोदर कुमार, मनोहर महतो, तुलसी महतो, कुलदीप महतो, कुमार, अजित कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार आदि युवा शामिल हुए।

Related posts

बोकारो : मोहित गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक एक्सक्लूसिव जेवेलरी शोरूम का भव्य उद्घाटन

admin

डुमरी से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विदाई तय: सुदेश महतो

admin

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर अलका लांबा 30 को आएँगी झारखण्ड

admin

Leave a Comment