झारखण्ड राँची राजनीति

जेवर व्यवासियों पर हो रहे डकैती और हत्या को लेकर सोना चाँदी की प्रतिष्ठान बंद, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): सोना चाँदी व्यवसाय समिति के आह्वान पर शनिवार को राँची के जेवर व्यवसायियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद करके आक्रोश दिखाई। विगत कुछ दिनों से जेवर व्यवसाययों पर हो रहे लगातार घटना को लेकर के पूरे व्यवसायियों में डर भय व्याप्त है साथ ही व्यापक आक्रोश है। इसको लेकर के व्यवसायियों ने दुकान बंद करके एक बैठक की और आगे की रणनीति के लिए राँची सांसद सह केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से एवं हटिया विधायक नवीन जायसवाल से इस घटना को लेकर के विस्तृत चर्चा की एवं आगे की रुपरेखा पर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष गोपाल सोनी, जदयू के प्रदेश महासचिव व सोना चाँदी व्यवसाय समिति के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष सोनी, वर्तमान सोना चांदी व्यवसाय समिति के चुनाव पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद, सोना चाँदी व्यवसाय समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद, कान्यकुब स्वर्णकार पंचायत के महासचिव मुकेश वर्मा, सुमित कुमार ने अपने जनप्रतिनिधि को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी से बात करके जल्द से जल्द अपराधियों गिरफ्तार करने की माँग की जाएगी।

Related posts

डीपीएस बोकारो के तबला शिक्षक मयंक को मिला भारतीय गौरव सम्मान

admin

एसबीयू द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता ‘उमंग 2024’ का हुआ समापन

admin

बोकारो पुलिस ने लुगु पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली के बंकर को किया धवस्त

admin

Leave a Comment