झारखण्ड राँची राजनीति

जेसीआई के दो दिवसीय ग्लिट्ज एंड ग्लैम एग्जिबीशन का अंबा प्रसाद ने किया शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई के द्वारा आयोजित राँची क्लब में चल रहे दो दिवसीय ग्लिट्ज एंड ग्लैम फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन मेला का शुभारंभ बड़कागाँव की विधायक अंबा प्रसाद ने किया और उन्होंने मेला में लगे सभी स्टॉल का भ्रमण किया। साथ ही जेसीआई के द्वारा इस तरह के किए जा रहे कार्यों का उन्होंने काफी सराहना की और जेसीआई को आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी जेसीआई एवं उनके सदस्यों को किसी भी प्रकार का हमारी जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रहूँगी।

इस दौरान जेसीआई की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव प्रीती बाग्ला, पूर्व अध्यक्ष राखी जैन, वृंदा अग्रवाल, अर्चना मुरारका, पल्लबी साबू, दीप्ति बजाज, आभा भंडारी, राखी गंगवाल जैन, विनीता चितलांगिया, निधि सर्राफ, पूजा केशरी, श्वेता अग्रवाल, प्रीती मेहता, प्रियंका मारू, निधि बियानी, इशा खन्ना, निमिशा धानुका सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

पिता के पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री एवं बिस्कुट

admin

लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोल कैपिटल का तृतीय पदस्थापना समारोह संपन्न

admin

छत्तरपुर के सड़मा गांव मे छठ व्रतियों के लिए नारियल, अगरबत्ती व फल का किया वितरण

admin

Leave a Comment