झारखण्ड राँची

जेसीआई के मिसेज राँची एक्सपो के पोस्टर का विमोचन, पूर्व सचिव मोहित वर्मा ने किया विमोचन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची के मिसेज राँची एक्सपो के पोस्टर का विमोचन सोमवार को पूर्व सचिव मोहित वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक रिता मोदी ने बताया कि इस वर्ष हमलोग एक्सपो में मिसेज राँची एक्सपो का आयोजन 12 अक्टूबर को करने जा रहे हैं जो की संध्या 4:00 बजे से होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 1000 का चार्ज रखा गया है। इस प्रतियोगिता के विजेता को कुशलपल्ली रिसॉर्ट में कपल वन नाइट स्टे मिलेगा और जितने भी पार्टिसिपेंट फाइनल राउंड के लिए सिलेक्टर होंगे सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। इस इवेंट के चार पार्टनर है ब्यूटी पार्टनर निविया स्टाइलिस्ट पार्टनर, लक्मे अकैडमी, ग्लैमर पार्टनर मेबलिन एवं वैलनेस पार्टनर वीएलसीसी हैं।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पार्टिसिपेंट्स को नीचे दिए गए नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं एक वेस्टर्न आउटफिट एवं एक इंडियन आउटफिट में अपना फोटो व्हाट्सएप करना होगा, जिनमे से केवल 30 पार्टिसिपेंट्स का ही फाइनल राउंड के लिए सिलेक्शन होगा।

इस दौरान मिसेज राँची एक्सपो के संयोजक नीमा कक्कड़, रीता मोदी, ऋचा राजगढ़िया, रेखा मोदी एवं जसलीन छाबड़ा हैं
इस कार्यक्रम का संचालन अंकित अग्रवाल एवं ऋषभ जालान ने किया।
यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दी।

Related posts

रक्तदान शिविर के साथ BPHO का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

नई सोचनई दिशा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

admin

झारखंड में इंडिया गठबंधन इतना हताश है कि सभी सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर पा रहा है : अमर बाउरी

admin

Leave a Comment