बोकारो : जेसीआई बोकारो जज़्बा द्वारा 11 जून को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Army Men) को सम्मानित कर देश सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की रक्षा में योगदान देने वाले वीर सपूतों को सम्मान देना और समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल बनाना था।
समारोह में पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा और चंद्रिका तिवारी, जिन्होंने 1965 और 1972 के युद्धों में अदम्य साहस के साथ देश की रक्षा की, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई बोकारो जज़्बा की अध्यक्ष मंजीत सलूजा, सचिव विनीता कुमार और सदस्य सुजाता, रानीराज समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
जेसीआई के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को सेना एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। संस्था आगे भी इस तरह के प्रेरणादायक आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता और देशभक्ति का संचार करती रहेगी।