राँची

जेसीआई राँची उड़ान में नए साल आने से पहले हुआ नया आगाज

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची उड़ान द्वारा नए साल आने से पहले ही अपने नए अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव कर लिया है। इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष निधि सर्राफ ने कहा कि काम करते ‐ करते पूरा साल बीत गया और पता ही नहीं चला कि पूरी टीम का मुझे पूरा साथ मिला और जो उन्होंने अपना प्यार एवं साथ दिया। उसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगी। आग़ामी सत्र की नई टीम का स्वागत किया गया फेलिसिटेट किया गया और जेसीआई राँची उड़ान की जितनी भी पास्ट प्रेसिडेंट है।

उन्होने कहा कि उन सब का धन्यवाद करते हुए चार्टर नाइट सेलिब्रेट किया अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव प्रीति बागला एवं उनकी नई बोर्ड मेंबर का स्वागत किया गया एवं सभी को बधाई दी गई।

Related posts

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘वात्सल्यम्-3’ कार्यक्रम सम्पन्न, केजी-2 के बच्चों ने भगवान बिरसा मुण्डा को दी सांस्कृतिक श्रद्धांजलि

admin

जेसीआई राँची ने किया जेसी बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन

admin

सीबीएसई बोर्ड: 15 फरवरी से शुरु होंगी 10वीं -12वीं की परीक्षाएँ, 55 दिन तक चलेंगे, 10 अप्रैल को होंगे समाप्त।

admin

Leave a Comment