राँची

जेसीआई राँची उड़ान में नए साल आने से पहले हुआ नया आगाज

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची उड़ान द्वारा नए साल आने से पहले ही अपने नए अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव कर लिया है। इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष निधि सर्राफ ने कहा कि काम करते ‐ करते पूरा साल बीत गया और पता ही नहीं चला कि पूरी टीम का मुझे पूरा साथ मिला और जो उन्होंने अपना प्यार एवं साथ दिया। उसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगी। आग़ामी सत्र की नई टीम का स्वागत किया गया फेलिसिटेट किया गया और जेसीआई राँची उड़ान की जितनी भी पास्ट प्रेसिडेंट है।

उन्होने कहा कि उन सब का धन्यवाद करते हुए चार्टर नाइट सेलिब्रेट किया अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव प्रीति बागला एवं उनकी नई बोर्ड मेंबर का स्वागत किया गया एवं सभी को बधाई दी गई।

Related posts

राँची: बेहतर स्वास्थ्य के लिए तीन वर्षों में झारखंड को मिले ₹2604 करोड़ : संजय सेठ

admin

पांच साल बाद लौट रहा संत जेवियर्स कॉलेज का ‘अनास्तासिस’ फेस्ट

admin

जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, विभिन्न दलों के नेताओं ने थामा आजसू का दामन

admin

Leave a Comment