झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची का 64वाँ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जेसी विक्रम चौधरी अध्यक्ष

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची ने 64वाँ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को संगम गार्डेन में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि आईजी पुलिस अखिलेश कुमार झा थे एवं सभा के विशिष्ट अतिथि जेएफ़एस वसुंधरा सिंह, जोन प्रेसिडेंट, जोन 3, जेसीआई इंडिया थी। इस समारोह में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी विक्रम चौधरी ने अपनी नई युवा टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार झा ने जेसी विक्रम चौधरी एवं उनकी नई टीम को बधाई दिए। जेसी विक्रम चौधरी ने जेसीआई राँची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रुप में शपथ लेते हुए आने वाले वर्षों में समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए अपना विजन बताया और अपनी टीम को कहा ”न्यू विज़न, न्यू डायरेक्शन”

उनकी नई टीम इस प्रकार है:-

सचिव: जेसी मयंक अग्रवाल

उपाध्यक्ष- जेसी निशांत मोदी, जेसी पियूष केडिया, जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी साकेत अग्रवाल, जेसी अभिषेक कुमार जैन, जेसी रवि आनन्द

कोषाध्यक्ष- जेसी नटवर बाजोरिया

संयुक्त सचिव- जेसी कौशल मुरारका

प्रवक्ता-जेसी अमन पोद्दार

निर्देशक- जेसी आदित्य जालान, जेसी अक्षत आनंद, जेसी अमन सिंघानिया, जेसी अंकित अग्रवाल, जेसी अंकित मोदी, जेसी अनिमेष निखिल, जेसी अनुभव कुमार अग्रवाल, जेसी दीपक कुमार पटेल, जेसी मनदीप सिंह, जेसी मोहित बागला, जेसी निखिल मोदी, जेसी प्रवीण कुमार अग्रवाल, जेसी राहुल टिबरेवाल, जेसी रौनक टेकरीवाल, जेसी ऋषभ जैन, जेसी रोहित दयानी, जेसी संदीप खेमका, जेसी संकेत सरावगी, जेसी शिवि तनेज़ा, जेसी शुभम बुधिया एवं जेसी वैभव जैन।

इस मंच का संचालन जेसी अभिषेक नारनौलिय ने किया।

इस कार्यक्रम का संचालन जेसी अनुभव अग्रवाल, जेसी अनिमेष निखिल एवं जेसी सृजन हेतमसरिया ने सफलतापूर्वक किया।

इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं राँची के जाने-माने संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

हेमंत सोरेन से मिले मिथिलेश, भुईहर मुण्डा/भुईहर जाति को झारखण्ड राज्य की अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की माँग

admin

ग्रामीण उद्यमों को प्रोत्साहन: कसमार में उद्योग विभाग ने लगाया उद्यम पंजीकरण शिविर

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

Leave a Comment