झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची को “सर्वश्रेष्ठ शाखा” और अध्यक्ष प्रतीक जैन को “सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष” का खिताब

मिडकॉन 2025 में जेसीआई राँची ने लहराया परचम, 22 पुरस्कारों से हुआ सम्मानित

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : जेसीआई इंडिया के मंडल-3 की सबसे बड़ी शाखा जेसीआई राँची को “जोहार मिडकॉन 2025” कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ शाखा और अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन को “सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष (रीजन ए)” के सम्मान से नवाजा गया। यह पहला अवसर था जब जेसीआई राँची ने मिडकॉन की मेजबानी की और उसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया।

मंडल 3 की सभी जेसीआई शाखाओं की सहभागिता वाले इस भव्य आयोजन में कुल 165 प्रतिनिधि शामिल हुए। बीते 6 महीनों की उपलब्धियों के मूल्यांकन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। जेसीआई राँची को कुल 22 पुरस्कार प्राप्त हुए, जो कि एक नया रिकॉर्ड है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड गौशाला न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद रहे, जबकि समापन समारोह की शोभा बढ़ाई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज श्री सौरभ तिवारी ने।

इस अवसर पर जेसी ऋषभ जैन, ऋषभ अग्रवाल, तपिश केडिया, ऋषभ जालान, किशन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, रौनक सिंह और सचिव सन्नी केडिया की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Related posts

सहयोगिनी ने कहा, कानूनी कार्रवाई बाल विवाह के खात्मे की कुंजी

admin

चीरा चास थाना क्षेत्र में कोटपा कानून उल्लघंग मामले में 10 दुकानों पर 1900 रूपये जुर्माना

admin

धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का 3 अगस्त को होने वाले चुनाव में 37 सदस्यों ने नामांकन भरा

admin

Leave a Comment