झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची ने किया एक्सपो उत्सव का ब्रोशर का लॉन्च

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): जेसीआई रांँची ने ‘होटल रमादा बाय विन्धम’ में एक्सपो ब्रोशर लॉन्च किया और अपने प्रायोजको को सम्मानित किया। विगत 27 साल से जेसीआई राँची एक्सपो उत्सव केवल राँची ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की एक पहचान बन चुकी है। भारत के पूर्वी क्षेत्र का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्ट माना जाने वाला यह एक्सपो न कि केवल राँची के व्यापार को बढ़ावा देता है, बल्कि हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारिको को आकर्षित करता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारख॔ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक रोशन ने जेसीआई राँची की प्रशंसा करते हुए कहा कि जेसीआई राँची व्यापार और खेल जगत में युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम कर रहा है। इसके लिए उन्होने अध्यक्ष प्रतीक जैन और एक्सपो उत्सव 2025 के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल को बधाई दी।

मौके पर सचिव सन्नी केडिया, विक्रम चौधरी, अभिषेक जैन, दीपक पटेल, सौरभ नरेडी, तरुण अग्रवाल, आदित्य जालान, सिद्धार्थ जैन, नवीन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मोहित वर्मा, विनय मंत्री, अभिनव मंत्री, सौरभ साबू, पंकज साबू, मयंक चौधरी, शुभम साबू, निशांत मोदी आदि उपस्थित थे।

Related posts

गोमिया में 35 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

admin

Jharkhand Election 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साक्ष्य दें, होगी कार्रवाईः के रवि कुमार

admin

सीएमपीडीआई ने एचएलएल प्रबंधन अकादमी
(एचएमए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment