नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची ने रविवार को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगाँव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेसी बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 12 टीम व कुल 60 लोगों ने हिस्सा लिया। इस एकदिवसीय आयोजन में सिंगल्स और डबल्स के कई बैडमिंटन मुकाबले हुए जिसमें सृजन हेतंसरिया की टीम म्यूचुअल स्मैशर्स ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज की।

डॉ संजय जैन को बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया। रनरअप प्लेयर पंकज साबू व रनरअप टीम रही रोशन व जया मोदी की टीम सुपर शटलर रही। साथ ही डबल्स गेम के विजेता ऋषभ जालान व विभोर चौधरी की टीम रही।
वहीं महिला सिंगल्स गेम में प्रिशा जैन विजेता व मधु जालान रनरअप रही।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतीक जैन, मोहित वर्मा, आनन्द धानुका, विजय पटेल, सौरभ साबू, सिद्धार्थ जायसवाल, अभिषेक जालान, तरूण अग्रवाल, अभिषेक जैन, साकेत अग्रवाल, संकेत सरावगी उपस्थित थे।