नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): जेसीआई राँची ने साइबर अपराध रोकथाम और डिजिटल सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने कार्यालय में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य प्राध्यापक संदीप सेनगुप्ता (इंडियन स्कूल ऑफ एंटी हैकिंग) और मुख्य अतिथि श्रीराम अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, जेसीआई जोन 3) मौजूद रहे।

कार्यशाला में पासवर्ड मैनेजमेंट, क्रेडिट कार्ड ऑथेंटिकेशन, आधार-बायोमेट्रिक लॉक, डार्क वेब, कॉल स्पूफिंग, ओटीपी प्रोटेक्शन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण अग्रवाल और विवेक मुरारका ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतीक जैन सहित जेसीआई राँची के कई सदस्य उपस्थित रहे।