झारखण्ड मनोरंजन राँची

जेसीआई रांँची ने किया एक्सपो कार्यालय का शुभारंभ

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव 2025 के लिए विशेष एक्सपो कार्यालय का शुभारंभ किया। यह एक्सपो का 28वाँ साल है और इसे पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर माना जाता है। इस बार 300 से अधिक स्टॉल देश और विदेश से भाग लेंगे।

शुभारंभ संस्था के पूर्व अध्यक्ष आनंद धानुका ने फीता काटकर किया। अध्यक्ष प्रतीक जैन ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ एक्सपो की थीम पर व्यवस्था की जाएगी, साथ ही “होम डेकोर”, “रियल एस्टेट”, “ऑटो जोन”, “आईटी”, “लेडीज कॉर्नर”, “फूड कोर्ट” समेत कई सेक्शन होंगे।

एक्सपो की जिम्मेदारी पूर्व सचिव सिद्धार्थ जयसवाल और उनकी टीम संभाल रही है। सातों दिन विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम जैसे फैशन शो, तंबोला, हेल्दी बेबी शो, वाइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, ट्रेजर हंट व प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

कार्यक्रम का संचालन आदित्य जालान और रौनक सोडाणी ने किया। बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

महानदी कोलफील्ड लिमिटेड उड़ीसा में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुई प्रमोद मुर्मू की नियुक्ति, आदिवासी छात्र संघ ने किया सम्मानित

admin

उपायुक्त ने किया ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

admin

चिन्मय मिशन बोकारो में 12 से 17 जून तक ज्ञान यज्ञ
स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती देंगे भक्तिरस से परिपूर्ण प्रवचन

admin

Leave a Comment