झारखण्ड मनोरंजन राँची

जेसीआई रांची ने किया एक्सपो उत्सव 2025 का पोस्टर अनावरण

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : जेसीआई रांची ने सोमवार को अपने कार्यालय में एक्सपो उत्सव 2025 का पोस्टर और कार्यक्रम सूची का अनावरण किया। आयोजन के मुख्य प्रायोजक बाबूलाल प्रेमकुमार हैं, जबकि पावर्ड बाय श्री गजानंद ज्वैलर्स और सह प्रायोजक के रूप में कई प्रतिष्ठान जुड़े हैं।

कार्यक्रम 16 से 22 सितंबर तक चलेगा। पहले दिन फैशन शो, दूसरे दिन ट्रेज़र हंट और डॉग शो, तीसरे दिन हेल्थी बेबी एंड मोम शो व योगा प्रतियोगिता होगी। चौथे दिन वॉयस ऑफ एक्सपो सिंगिंग प्रतियोगिता, पांचवें दिन तंबोला और मिड नाइट बाजार, छठे दिन पेंटिंग, फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी। समापन समारोह 22 सितंबर को शाम 6 बजे होगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतीक जैन सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

राज्य के भविष्य के लिए यह चुनाव निर्णायक, जनता बदलाव के लिए संकल्पित: सुदेश महतो

admin

विगत वर्ष की तुलना में और भव्य होगा इस वर्ष का रावण दहन: कुणाल अजमानी

admin

जर्जर स्कूल भवनों को लेकर सीपीआई नेता संतोष रजक ने जताई चिंता, शिक्षा विभाग से की मुलाकात

admin

Leave a Comment