Uncategorized

जैनामोड़–टॉडबालीडीह टोल प्लाजा से बांधडीह फोरलेन तक सड़क मार्किंग में अनियमितता का आरोप, जांच की मांग

बोकारो: जैनामोड़ टॉडबालीडीह टॉल प्लाजा से लेकर बांधडीह फोर लेन सड़क तक पथ निर्माण विभाग के टेंडर पर संवेदक एजेंसी द्वारा सड़क मार्किंग कार्य कराया जा रहा है। इसी दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता और मानक के विरुद्ध कार्य होने का आरोप लगा है।

भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने इसको लेकर पथ प्रमंडल बोकारो के कार्यपालक अभियंता, मुख्य अभियंता रांची तथा अधीक्षण अभियंता हजारीबाग को पत्र भेजकर सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही भुगतान करने का अनुरोध किया है।

संजय सिंह का कहना है कि सड़क मार्किंग सहित अन्य कार्यों में गुणवत्ता का गंभीर अभाव दिख रहा है और संवेदक द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है।

Related posts

एदलहातु तालाब छठ पूजा समिति की बैठक में नई कमिटी का गठन सम्पन्न

admin

झारखंड में किया जा रहा कलाकारों का अपमान: आदित्य विक्रम

admin

श्री श्री रविशंकर को अमेरिका में मिला ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ सम्मान, वैश्विक शांति के लिए एकजुटता की अपील

admin

Leave a Comment