कसमार झारखण्ड बोकारो

जैनामोड़ में मिशन शक्ति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से समाज कल्याण, बोकारो और धारा द्वारा एच.ई.डब्ल्यू. (HEW) कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत आज जैनामोड़ में की गई।

मिशन शक्ति जन-जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के बच्चों और आम नागरिकों के साथ दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान संदेश दिया गया –
“बेटियों को धरती पर आने दो, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिलाओं की सुरक्षा और किशोरी पोषण”।

कार्यक्रम में जीवन जगन्नाथ, निलेश महाराज, मनोज महतो, मिंटू दास, रेनूका देवी और कुमारी प्रियांका के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

साथ ही आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा सिंह और संध्या सिन्हा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया।

Related posts

केन्या प्रवास के दौरान नैरोबी में प्रवासी भारतीयों के साथ रक्षा राज्य मंत्री ने किया संवाद

admin

कसमार के खैराचातर पंचायत में भव्य ग्रामीण कांवड़ यात्रा, भक्तिमय माहौल में शिवलिंग पर जलार्पण

admin

पांड्रा (पश्चिम) पंचायत की मुखिया चायना धीवर के नेतृत्व में एमपीएल गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना जारी

admin

Leave a Comment